कागदाना गांव के श्री बाला जी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आगाज 

 

mahendra india news, new delhi

हर बार की तरह इस वर्ष  भी श्री बाला जी स्कूल कागदाना में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।इस खेल प्रतियोगिता की शुभारंभ स्कूल प्रबंधक संदीप बैनीवाल द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता की शुरुआत चारो सदनों द्वारा परेड से किया गया । प्रतियोगिता की  शुरुआत कबड्डी के मैच से की गई। जिसमें लड़के व लड़कियों ने पूरा दमखम दिखाया। 


कबड्डी के मुकाबले शुरू 
प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी के मैच करवाए गए, जिसमें पहला मैच आजाद हाउस व भगत हाऊस के जूनियर लडक़ो के बीच रहा जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए भगत हाऊस ने  13-11  से जीत हासिल की।  दूसरा मैच भगत व बॉस हाऊस की लड़कियों के बीच रहा जिसमें बॉस हाऊस की लड़कियों ने भगत हाऊस को 15-12 से मात दी। इस बीच रैफरी की भूमिका श्याम सिंह  व रमन ने निभाई। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था और पूरे दिन तालियों की गड़गड़ाहट से श्री बाला जी स्कूल का प्रांगण गूंजता रहा।

इस प्रतियोगिता में  श्री बाला जी स्कूल के नन्हे-नन्हे स्टार भी मैदान में दिखे और आजाद और बॉस हाऊस के प्राइमरी के बच्चों के बीच मैच रहा जिसमें आजाद हाऊस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के 10 मैच करवाए गए। जिसमें में से तीन मैच भगत हाऊस ने जीते, तीन मैच बॉस हाऊस की झोली में गए। दो मैच आजाद हाऊस व दो मैच लक्ष्मी हाऊस ने जीता। आजाद हाऊस व लक्ष्मी हाऊस के सीनियर बॉयज के बीच हुआ बहुत शानदार मुकाबला, जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। 


इस प्रतियोगिता में विनोद राजपूत, रमेश सिंवर, सुरेन्द्र सुथार, विकास भाकर, मीनू शर्मा, आरती गाबा ,खुशबू मित्तल, प्रेम शर्मा , सुवीन कुमार व शर्मीला जाखड़ आदि शिक्षकवृन्द मौजूद रहे।