त्यौहारी सीजन में रहे सतर्क, साइबर ठग ये लुभावने आफर देकर कर सकते हैं ठगी

 
mahendra india news, new delhi

दीपावली, दशहरा जैसे बड़े पर्व आ रहे हैं। इन दिनों में साइबर ठग भी ठगी करने के नये नये तरीके अपना रहे हैं। इसी को लेकर 
हरियाणा में सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के आमजन को अगाह करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारी सीजन के चलते साइबर  फ्राड बढ़ने की संभवना को देखते हुए, पूरी सावधानी व सतर्कता बरते ।  उन्होंने बताया कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपकी वर्षों की मेहनत की पूंजी गवां सकती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में विशेष कर त्योहारी सीजन में  धोखाधड़ी के मामलों की आशंका सबसे ज्यादा रहती है,इसलिए सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। 

सिरसा के एसपी ने बताया कि आनलाइन शापिंग के बढ़ते क्रेज के चलते  वेबसाइट पर लोगों को आकर्षित करने के लिए अनेक आफर दिए जाते हैं, इसलिए वस्तु खरीदने के लिए पहले वेबसाइट को अच्छी तरह चैक कर लें, ताकि  साइबर धोखाधड़ी से बचे रहें। 


सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने कहा की अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड हो भी जाता है तो ऐसे मामलों की 1930 पर काल करें, क्योंकि तत्काल काल करने से रुपये वापस आने की स॔भावना रहती है। उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ ठगी हो जाती है तो 1930 पर काल करने के साथ-साथ अपने साइबर थाना में भी शिकायत देनी चाहिए। 


एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि अज्ञात साइटों को कभी भी अग्रिम भुगतान न करें। कभी भी अनजान व संवेदनशील व्यक्ति द्वारा जानकारी मांगने पर आधार या पैन कार्ड ईमेल के माध्यम से अज्ञात लोगों को न भेजे तथा किसी भी काल को स्वीकार करने से पहले उसकी वास्तविकता को पहचाने ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आनलाइन खरीदारी करते ओटीपी का उद्देश्य जानने के लिए पूरा एसएमएस पड़े तथा किसी अंजान व्यक्ति को अपनी  बैंक संबंधी जानकारिया  शेयर न करें। उन्होंने कहा कि लोभ व लालच में आकर किसी भी प्रकार की बैंक संबंधी जानकारी अन्य व्यक्ति से  सांझा  ना करें।