स्टेट यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने किया सीडीएलयू सिरसा का नाम रोशन 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार के यूथ अफेयर्स, स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट द्वारा पलवल में आयोजित 3 दिवसीय स्टेट यूथ फेस्टिवल में हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा कल्याण निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने 3 विधाओं में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किये। उन्होंने बताया कि सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने ग्रुप सांग व ग्रुप डांस में दूसरा स्थान व फोल्क सांग सोलो में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  


हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हायर एजुकेशन तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति विनीत गर्ग व कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने प्रतिभागियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप इसी तरह राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने युवा कल्याण निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू नेहरा तथा उनकी टीम को भी बधाई दी।