शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल SIRSA की छात्राओं ने हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा खुशी वर्मा इन्सां ने हिंदी हैंडराइटिंग कैटेगरी में द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि इंग्लिश हैंडराइटिंग में उनकी सहपाठी सीरत कंबोज ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां और उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल की शिक्षा प्रणाली और छात्राओं की मेहनत का प्रतिफल है।
छात्राओं ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल प्रबंधन को देते हुए डेरा सच्चा सौदा के गुरुजी के पावन आशीर्वाद और उनके द्वारा हैंडराइटिंग सुधारने के लिए दिए गए मूल्यवान टिप्स को दिया। खुशी और सीरत ने बताया कि गुरुजी के मार्गदर्शन से उन्हें लिखावट में सुधार करने की प्रेरणा मिली, जिसका नतीजा आज सामने है। यह प्रतियोगिता बच्चों की रचनात्मकता और कौशल को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।