गांव वैदवाला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में परीक्षाओं में अव्वल रहे बच्चों को किया सम्मानित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव वैदवाला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसीपल नीलम कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सर्व रिटायर्ड कर्मचारी कमेटी से सेवानिवृत्त्त फौजी निर्मल सिंह ने शिरकत की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह व गांव के सरपंच दीप सिंह ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जीपीएस ढाणी दर्शन सिंह व जीपीएस ढाणी वड़ैचा के बच्चों को मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट व स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त्त फौजी निर्मल सिंह ने कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन्हें जरूरत है बस सही दशा व दिशा देने की, क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य तय करेंगे।
इस मौके पर समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करते हंै और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करते हंै। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बनेंगे, इसलिए शुरू से ही इनकी नींव को मजबूत किया जाए तो ये देश के विकास में अपना संपूर्ण योगदान दे सकेंगे।
गांव वैदवाला के सरपंच दीप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से भी स्कूल में हर संभव सहयोग किया जा रहा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए वे हर संभव सहायता को तैयार हंै। कार्यक्रम में मंच संचालन मंजू व बिंदू स्टाफ ने बखूबी किया। इस मौके पर सर्व रिटायर्ड कमेटी के प्रधान हंसराज, दलवीर, गुरप्रीत सिंह सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।