अग्रसैन कॉलोनी SIRSA स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ 25 जनवरी को
Mahendra india news, new delhi
सिरसा श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान कुलदीप मित्तल ने की। जानकारी देते हुए कुलदीप मित्त्तल ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी अग्रसेन कॉलोनी के हनुमान मंदिर में दोपहर 3 से 4.30 तक श्री स्वामी नालिनानंद गिरि जी महाराज सिरसा व साधकों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद लखदाता सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रसेन कॉलोनी में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले दादा सतपाल पारीक को श्री हनुमान मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रसेन कॉलोनी के निवासियों द्वारा उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कॉलोनीवासियों से आह्वान किया कि हनुमान मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लें। बैठक में विगत दिवस वार्ड नंबर 17 की नगर पार्षद मोनिका सर्राफ के पीए द्वारा जो वीडियो अग्रसेन कॉलोनी को लेकर डाली, उसकी अग्रसेन कॉलोनी के निवासी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले व्यक्ति का विरोध करते हैं।