शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला: हरियाणा प्रदेश के इंटरनेट सेवा बंद, अब ये बोले पिता बोल
Teacher Manisha's death case: Internet services in Haryana shut down, now this is what her father said
हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी व चरखी दादरी से हैं। भिवानी के ढाणी लक्ष्मण के ग्रामीण इस बात पर अड़े हैं कि मनीषा का न्याय नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार सुबह गांव ढाणी लक्ष्मण के सभी मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया गया।
शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले को लेकर बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भिवानी और चरखी दादरी जिलों में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। यह निर्णय कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है।
आपको बता दें कि मनीषा मौत मामले में भले ही हत्या की बजाए आत्महत्या का एंगल सामने आया है, मगर अब भी लोगों में आक्रोश कम होने की बजाए बढ़ गया है। सोमवार देर रात्रि को कमेटी ने निर्णय लेकर शव लेकर अंतिम संस्कार का फैसला लिया था।
इसी बीच शिक्षिका के पिता संजय का इंटरनेट मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है। इसमें मीनिषा के पिता ने कहा है कि मैंने दबाव में आकर बयान दिया था। उसने कहा कि बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे इस बात का विश्वास न हीं है। मेरी बेटी को प्रशासन से गुहार है कि न्याय दिलाया जाए। ये वीडिया इंटरनेट मीडिया पर भी भेजी जा रही है।