आठ दिन बाद आज होगा टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार, इस शर्त पर माने स्वजन
हरियाणा प्रदेश में शिक्षिका मनीषा का आज वीरवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा स्वजनों व लोगों की मांगें मानने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा घर से लापता हुई थी और 13 अगस्त को शिक्षिका का शव मिला था।
जानकारी के अनुसार बता दें कि मनीषा मौत मामले को लेकर सोमवार देर रात्रि से चल रहा ढाणी लक्ष्मण का धरना बुधवारको खत्म हो गया है। आज सुबह गांव ढाणी लक्ष्मण में मनीषा का अंतिम संस्कार होगा। इस बारे में मनीषा के दादा रामकिशन ने जानकारी देते हुए बताया।
आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वयं इटरनेट मीडिया पर सीबीआई से जांच और एम्स में पोस्टमार्टम की पुष्टि की थी।
इसके बाद मनीषा के शव को दिल्ली एम्स में चिकित्सकों के बोर्ड ने करीब 2 घंटे तक जांचा। शाम करीब 6 बजे स्वजन शव एम्स से लेकर वापस लौट रहे हैं। गांव ढाणी लक्ष्मण में ग्रामीणों द्वारा लगाया गया पक्का मोर्चा भी अब समाप्त हो चुका है।
वहीं, कांग्रेस पार्टी की एमएलए वनेश फोगाट बुधवार शाम को ढाणी लक्ष्मण पहुंचीं जहां उन्होंने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के बाद भी मनीषा को न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। विनेश फोगाट ने भिवानी पुलिस की जांच पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।