खंड चोपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
खंड चोपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस और विद्यालय की नवचयनित कैबिनेट का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर 12वीं कक्षा की टॉपर छात्रा सुश्री विनिता ने ध्वजारोहण किया |स्कूल प्राचार्या श्रीमती शिखा गोदारा ने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ की गई|
तत्पश्चात बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सारे वातावरण को देश प्रेम से भर दिया| बच्चों द्वारा चंद्रशेखर आजाद पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो गए| इसी कड़ी में अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल कैबिनेट के सदस्यों को बैज व सेशे पहना कर उन्हें उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल अध्यक्ष भरत सिंह जी कासनियां ने आए हुए अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद किया| स्कूल अध्यक्ष भरत सिंह कासनियां, प्रबंधक विजेंद्र गोदारा, प्राचार्या श्रीमती शिखा गोदारा, उप प्राचार्या श्रीमती स्वाज शर्मा और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।