SIRSA मे सेना अधिकारी बनकर 150000/- रूपये की  साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत मे भेजा

 
mahendra india news, new delhi

सेना अधिकारी बनकर 150000/- रूपये की  साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत मे भेजा!
थाना साइबर क्राइम सिरसा पुलिस ने सेना अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
 प्रबंधक अफ़सर साइबर थाना सिरसा उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता कमल काती पुत्र शिवजी राम जिंदल निवासी ओल्ड कोर्ट कॉलोनी सिरसा ने थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी थी कि दिनांक 06. 07.2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और आर्मी के 25 मरीज दिखाने की बात कहकर विश्वास में लिया। आरोपी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पेमेंट प्रक्रिया बताने के बहाने शिकायतकर्ता से उनके Paytm अकाउंट की जानकारी लेकर HDFC बैंक खाते से कुल ₹1,94,088/- व अन्य ट्रांजेक्शन के जरिए ₹1,49,154/- की रकम निकाल ली।
शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में मुकदमा संख्या 55 दिनांक 04.08.2025 धारा 318(4) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच PSI सुरेन्द्र कुमार द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान प्राप्त बैंक रिकॉर्ड से पता चला कि ठगी में प्रयुक्त क्रेडिट कार्ड PNB व RBL बैंक के हैं, जो आरोपी शाकिर खान पुत्र इसब निवासी गांव धाधोट, जिला पलवल के नाम पर हैं।
दिनांक 08.08.2025 को पुलिस टीम ने गांव धाधोट (पलवल) में छापेमारी कर आरोपी शाकिर खान को काबू किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। आरोपी से ठगी में प्रयोग किए गए दस्तावेज व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आरोपी को नियम अनुसार  गिरफ्तार किया गया, आज 23 अदालत करके न्यायिक हिरासत जेल सिरसा में भेज दिया है

पुलिस अधीक्षक सिरसा ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेना, सीबीआई, ई डी EDअधिकारी बनकर या सरकारी विभाग के नाम पर कॉल आने पर बिना पुष्टि कोई भी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें और तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।