सिरसा के सीडीएलयू में शैक्षणिक गतिविधियों को विश्वस्तरीय करने को लेकर मुद्दों पर लगेगी मुहर
mahendra india news, new delhi
सिरसा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के एकेडमिक प्लानिंग बोर्ड की बैठक का आयोजन 30 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में होगा। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में उच्च कोटी के शैक्षणिक माहौल एवं नए शैक्षणिक पाठ्यक्रम आरंभ करने के साथ-साथ एनईपी को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक के एजेंडों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं की एक बैठक का आयोजन आई क्यू एसी द्वारा किया गया। कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नए पाठ्यक्रम शुरु करने, शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा एवं एनईपी, स्किल एनहांसमेंट, उच्च कोटी के शोध एवं एनआईआरएफ में विश्वविद्यालय की रैंकिंग को बढ़ाने जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत डीन यू एस जी एस प्रो सुशिल कुमार तथा विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेंदर सिंह, प्रो. नीलम,प्रो निवेदिता, प्रो अशोक मक, प्रो सत्यवान दलाल, डायरेक्टर आई क्यू एसी प्रो कपिल चौधरी, डायरेक्टर आई क्यू एसी प्रो राजकुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मुन्नी देवी मौजूद रहे।