स्वास्तिक एंटरटेनमेंट की ओर से SIRSA शहर में होगा सबसे बड़ा मॉडलिंग शो, पोस्टर लांच

 

Mahenrdra india news, new delhi
सिरसा। स्वास्तिक एंटरटेनमेंट की ओर से शहर में 31 दिसंबर को अब तक का सबसे बड़ा मि. एंड मिस. क्वीन मॉडलिंग शो आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक पूजा शर्मा ने बताया कि सोमवार को शो का पोस्टर वरिष्ठ पत्रकार संजय अरोड़ा के फार्म हाऊस पर लांच किया गया।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता भूपेश मेहता, एसआईआईटी के निदेशक साकेश सिंगला, वूमेन डेडीकेशन से अविनाश फुटेला के साथ-साथ हैप्पी खुश हो गया मूवी के कलाकार उपस्थित रहे। पूजा शर्मा ने बताया कि इस शो का उद्देश्य जिले में छुपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देकर उनकी प्रतिभा को बाहर लाना है और उसे आगे तक लेकर जाना है। उन्होंने बताया कि ये मॉडलिंग शो अब तक का सबसे बड़ा शो होगा, जिसमें प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करेंगे।