सीडीएलयू की टीम ने जिला स्तरीय ऑपन यूथ फेसटीवल के तीन इवेन्टस में प्रथम स्थान हासिल किया
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के टीमों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय ऑपन यूथ फेसटीवल के तीन इवेन्टस में प्रथम स्थान हासिल किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए युवा कल्याण निदेशक डॉ. मन्जू नेहरा ने बताया कि इक्कीस व बाईस नवंबर को आयोजित इस महोत्सव की हरियाणवी ग्रुप डांस प्रतियोगिता, सोलो फॉक सोग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता में सीडीएलयू की टीम पहले स्थान पर रही। जबकि हरियाणवी ग्रुप सोग की टीम दूसरे स्थान पर और सोलो फॉक डांस की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस सांस्कृतिक दल की अगुवाई एडीवाईडल्यू राजेश छिकारा ने की और उन्होने बताया की विश्वविद्यालय की तरफ से पांच इवेटस के अन्दर प्रतियोगिताओं मे भाग लिया गया था और पांचो इवेन्टस में प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाते हुए तीन प्रतियोगिताओं मे पहला स्थान व एक में दूसरा व एक में तीसरा स्थान हासिल किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक तथा कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल सहित प्राध्यापकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।