बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा 14 अप्रैल का दिन

 
mahendra india news, new delhi

 14 अप्रैल का दिन प्रदेश के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। समाजसेवी बलवंत शैली ने मंगलवार को जारी बयाया में बताया कि 14 अप्रैल को ही बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती है और उसी दिन नवनिर्मित हिसार एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। शैली ने कहा कि केंद्र व राज्य के बाद शहरी सरकार बीजेपी की बनने से ट्रिपल ईंजन की सरकार विकास की गाड़ी को और तेज कर रही है।


 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत नेतृत्व क्षमता ने जहां देश को विश्व में अलग पहचान दिलाई है, वहीं प्रदेश के मु यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कार्यशैली व व्यवहार कुशलता से अमिट छाप छोड़ने का काम किया है। मु यमंत्री द्वारा आम आदमी से जिस प्रकार मिलकर बातचीत की जा रही है, उससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे पहले ऐसे मु यमंत्री हंै, जिन्होंने सीधे तौर जनता से संवाद किया है। 

बलवंत सिंह शैली ने हाल ही में अग्रिवीरों को हरियाणा पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देकर उनका भविष्य सुरक्षित करने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि ये सरकार का अग्निवीरों के लिए ऐतिहासिक कदम है। सरकार के इस कदम ने उन लोगों के मुंह पर ताले लगाने का काम किया है, जिन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए थे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल के ऐतिहासिक दिन के आप सब साक्षी बनें।