हरियाणा के इस जिले के डीसी ने देर रात अनाज मंडी में पहुंचकर ली गेहूं के उठान की जानकारी

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जिला उपायुक्त आर.के. सिंह वीरवार को देर रात सिरसा अनाज मंडी में पहुंचे और वहां उठान कार्यों व अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मंडी में खाली खड़े ट्रकों बारे अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए ट्रकों में गेहूं को लिफ्टिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार से जानकारी ली।


उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि मंडियों में गेहूं उठान कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितना जल्दी हो सके मंडी में आई गेहूं की फसल का पूरा उठान करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि ट्रकों व लेबर की अतिरिक्त व्यवस्था कर सुचारु रुप से गेहूं का उठान करवाया जाए। किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो उस बारे अवगत करवाएं। इसके साथ-साथ अनाज मंडी में बिजली, पानी आदि व्यवस्थाएं भी सुदृढ की जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।