हरियाणा के सिरसा में बच्ची से दुष्कर्म मामले में सीएम सैनी से मिले परिजन, अब फास्ट ट्रैक अदालत में होगी सुनवाई

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिला में खंड डबवाली के एक गांव में 4 साल की मासूम बच्ची की अपहरण के बाद नृशंस हत्या के मामले को लेकर पीड़ित स्वजन चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के सीएम आवास पहुंचा। इसमें हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन, वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा स्वजनों के साथ आए। 


रियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन, वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा एवं एसडीएम अर्पित संगल के नेतृत्व में पीड़ित परिवार, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सीएम नायब सैनी से मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए मासूम बच्ची के लिए न्याय की मांग की।

प्रदेश के सीएम सैनी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि न्याय में किसी भी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाई जाएगी।