मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए सरकार ने ये लिया फैसला, जानिए क्या किया है सरकार 


महत्वपूर्ण निर्णय जनता तक सूचना प्रसारित करने में आवश्यक भूमिका निभाने वाले पत्रकारों के लिए लिया निर्णय

 

mahendra india news, new delhi

प्रदेश सरकार समय समय पर पत्रकारों के हित के लिए योजना बना रही है। अब सरकार ने पत्रकारों के हित के लिए फैसला लिया है। इसके तहत अब सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को मौजूदा 5 लाख रुपये से बढाकर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवालडॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए उन्हें 5 लाख रुपये, 10 लाख और 20 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान कर रही है। अब तक सरकार द्वारा केवल 5 लाख रुपये तक के बीमा पर पूरा प्रीमियम वहन किया जा रहा था।


महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि महत्वपूर्ण निर्णय जनता तक सूचना प्रसारित करने में आवश्यक भूमिका निभाने वाले पत्रकारों के कल्याण और उनकी वित्तीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।