2018 में पारित बिजली योजना को ही लागू करे सरकार: शीशपाल केहरवाला

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने बिजली उपभोक्ताओं के पक्ष में राज्य सरकार से मांग की है कि वर्ष 2018 में बिजली निगम की ओर से बीपीएल स्कीम के तहत गुलाबी व पीले कार्डधारकों तथा परमानेंट डिफाल्टर्स से जो किलोवाट के हिसाब से बिल भरवाए गए थे, उसी स्कीम को गरीब वर्गों के बिजली उपभोक्ताओं पर पुन: लागू कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।

MLA शीशपाल केहरवाला ने कहा कि वर्ष 2018 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीले व गुलाबी कार्डधारकों व परमानेंट डिफाल्टर्स के लिए जो योजना लागू की थी, उसमें किसी प्रकार की इनकम व कोई यूनिट की रीडिंग का प्रावधान नहीं था मगर अब शासन ने उसमें परिवर्तन कर दिया है जिसके तहत सभी एससी, बीपीएल कार्डधारकों के लिए एक वर्ष में 1800 यूनिट व वार्षिक आय एक लाख रुपए तक होना अनिवार्य किया गया है।

MLA केहरवाला ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए योजना में उपरोक्त परिवर्तन करके उन्हें भी सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित नियमों में लाया गया है। विधायक केहरवाला ने कहा कि गरीब व वंचितों के लिए ऐसी सेवाएं नियमबद्ध किए जाने से उनके लिए अनेक संकट खड़े हो गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इन नए लागू किए गए नियमों को हटाकर तुरंत प्रभाव से वर्ष 2018 की योजना को ही लागू करें ताकि गरीब व वंचित परिवारों को लाभ हो सके।