परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज के दरबार में उठाएंगे सिरसा में पार्कों की दुर्दशा का मुद्दा: नरेंद्र योगी
हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद अधिकारियों की लापरवाही व प्रशासनिक तंत्र द्वारा गौर न करने से शहर के पार्कों की दशा नकारा हो चुकी है। हालांकि नगर परिषद की ओर से पार्कों के सौंदर्यकरण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बयान समय-समय पर अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे हंै, लेकिन पार्कों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है।
सिरसा में पार्कों की दुर्दशा को लेकर महात्मा बुद्ध योग संस्थान के संस्थापक नरेंद्र योगी ने संस्था के माध्यम से अब पार्कों की दुर्दशा के मुद्दे को परिवहन व बिजली मंत्री अनिल विज के लगने वाले दरबार में उठाने का मन बनाया है। नरेंद्र योगी ने बताया कि शहर में अनिल विज के लगने वाले दरबार में संस्था की ओर से शिकायत पत्र देकर समस्या से अवगत करवाया जाएगा और पूर्व में हुए पार्कों के सौंदर्यकरण में घोटाले की जांच की मांग की जाएगी।
योगी ने कहा कि शहर के लालबती चौक पर स्थित चौधरी देवीलाल टाउन पार्क और रेलवे पार्क की लंबे समय से सार संभाल न होने से हालत काफी खस्ता हुई पड़ी है। पार्कों में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों का मुंह चिढ़ा रहे हंै। पार्कों में लगे झूले टूट चुके हंै। पेड़-पौधे सूख चुके हंै। दुर्दशा के कारण लोगों का आवागमन भी कम हो गया है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने समस्या बाबत अधिकारियों को नहीं अवगत करवाया, लेकिन अधिकारी जानबूझकर समस्या की ओर गौर नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज के दरबार में इस समस्या को प्रमुखता से रखा जाएगा, ताकि पार्कों की व्यवस्था बरकरार रह सके।