SIRSA के व्यापारी बोले, हर समान अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीदें
mahendra india news, new delhi
दीपावली पर्व को लेकर बाजार सज चुके हैं। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने धनतेरस पर बाजारों में दुकानदारों से मिलकर उन्हें धनतेरस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिन-प्रति दिन ऑनलाइन व्यापार बढ़ रहा है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने हरियाणा में ऑनलाइन सामान ना खरीदने के लिए दुकानों से खरीदने का अभियान चलाया है।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि सामान अपने ही शहर के दुकानदारों से खरीदें, ताकि वे भी इस त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकें। शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में ऑनलाइन व्यापार लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन व्यापार के कारण रेहड़ी फड़ी वाले, गली मोहल्ला बाजारों में छोटे व मध्यम दुकान दारों का व्यापार लगातार ठप्प हो रहा है, जिसके कारण उनका हर त्यौहार फीका रह जाता है। जबकि ऑनलाइन व्यापार करने वालों की तुलना में दुकानदार बेरोजगारी कम करने में सक्षम है, तो फिर हमें देसी को ही बढ़ावा देना चाहिए।
त्योहार के समय बाजारों व शहरों में सजावट व सुन्दरीकरण का काम दुकानदार ही करता है, जिससे की अपना शहर अच्छा लगता है और हर त्योहारों का क्रेज बढ़ाता है। महासचिव सुरेश गोयल, शहरी महासचिव अश्वनी बांसल, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला, शहरी उपप्रधान प्रेम गुप्ता, राजेश सेठी ने संयुक्त रूप से कहा कि
सरकार को भी ऑनलाइन व्यापार द्वारा नकली सामान बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से 22842 करोड़ रूपए का साइबर क्राइम हुआ था। भारत देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार भी इसे प्रोत्साहन दे रही है, मगर साइबर क्राइम को रोकने व कम करने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिस किसी व्यापारी, उद्योगपति, कर्मचारी व आम जनता परेशान है।