आशा वर्कर्स का मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना, आशा वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया

सिरसा में डिप्टी सीएम आवास पर सांय तीन बजे तक चलेगा पड़ाव

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के SIRSA में अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में आंदोलनरत आशा वर्कर्स यूनियन का उपमुख्यमंत्री आवास पर पड़ाव जारी है। वहीं सरकार ने आशा वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल को सांय को बातचीत के लिए बुलाया है। हालांकि डिप्टी सीएम आवास से पड़ाव सांय 3 बजे उठा लिया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों का धरना लघु सचिवालय में मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा।

आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान दर्शना रानी ने बताया कि सरकार की ओर से आज सांय को बातचीत का न्यौता मिला है। बातचीत सिरे चढ़ी तो ठीक अन्यथा, आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आशा वर्कर्स की जिला सचिव पिंकी शाक्य ने बताया कि आशा वर्कर 74 दिन से लगातार धरने पर बैठी हैं। सन् 2018 से सरकार ने महंगाई बढ़ाई है और काम बढ़ाया है, लेकिन आशाओं के वेतन में एक भी पैसा की वृद्धि नहीं की है। जिला कोषाध्यक्ष शिमला झोपड़ा ने धरने की अध्यक्षता की और मंच संचालन सुलोचना व रेखा रानी ने किया।

ये हैं आशा वर्कर्स की मांगें आशा वर्कर्स की मुख्य मांगें 26000 न्यूनतम वेतन, ESI-पीएफ  का लाभ दिया जाए और जो बहनें शहीद हुई हैं, उनके परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को राजकीय जॉब भी दी जाए। उन्होंने बताया कि दीवाली का त्योहार सिर पर है, लेकिन बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो वे काली दीवाली मनाएंगे। इस अवसर पर रोशनी DARBA KALAN, उषा रानी, पुष्पा रानी, विजयलक्ष्मी, मीनाक्षी व अन्य वर्कर्स मौजूद रहे।