स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावाली में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित ध्यान शिविर का दूसरा दिन संपन्न

 
 Mahendra india news, new delhi

स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावाली  में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित ध्यान शिविर का दूसरा दिन उत्साह और अनुशासन के साथ   हुआ। शिविर के दूसरे दिन स्वामी डॉ धीरेंद्राचार्य ने  विद्यार्थियों को ध्यान, प्राणायाम एवं योग अभ्यास के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने एवं एकाग्रता विकसित करने के विभिन्न उपाय बताए। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान और प्राणायाम से मानसिक क्षमता मजबूत होती है, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

शिविर में विद्यार्थियों को एकाग्रता बढ़ाने के व्यावहारिक अभ्यास कराए गए और बताया गया कि ध्यान से तनाव कम होता है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

शिविर में विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने क्रीड़ा भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ध्यान शिविर के आगामी सत्रों में और भी उपयोगी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।