द सिरसा स्कूल के जूनियर विंग बच्चों को सिखाया ठंडे पेय पदार्थ बनाना

 
The Sirsa School's junior wing taught children how to make cold drinks
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित द सिरसा स्कूल के जूनियर विंग में वीरवार को बेवरेज डे को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न ठंडे पेय पदार्थ बनाना सिखाया गया, जिससे उन्हें गर्मी के मौसम में स्वस्थ और स्वादिष्ट विकल्पों की जानकारी मिली।
The Sirsa School's junior wing taught children how to make cold drinks
कार्यक्रम की शुरुआत हेड मिस्ट्रेस कंवलजीत कौर विर्क और प्रधानाचार्या मनीषा गोदारा की प्रेरणादायक उपस्थिति में हुई। शिक्षकों ने बच्चों को आम की लस्सी (मैंगो लस्सी) मिंट मोजितो (मजितो) और तरबूज एवं अंगूर जैसे ताजे फलों से बने पेय तैयार करने का तरीका सरलता से सिखाया। इस गतिविधि से बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वावलंबन, स्वस्थ खानपान की आदतें और मौसमी फलों का उपयोग सिखाना था। हेड मिस्ट्रेस और प्रधानाचार्या ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए पेय पदार्थों की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी आयोजित करने की बात कही।