स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के होनहारों ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
Mahendra india news, new delhi
रोहतक में 14 से 17 अगस्त तक आयोजित हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 में गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर के होनहारों ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए डबल्स के अंडर-17 आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है।
दविंद्र सिंह काहलो ने दोनों खिलाडिय़ों, कोच हरप्रीत सिंह व गुरबचन सिंह को बधाई देते हुए बताया कि रोहतक में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुरदेव इंडोर स्टेडियम की ओर से अंड-17 डबल्स में गुरमन राय व गुरशब्द सिंह ने प्रतिभागिता की और अपने शानदार खेल से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि गुरदेव इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर अनेक प्रतिभागी जिला स्तर, स्टेट से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता का प्रदर्शन कर चुके हंै। ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र सिंह कूका ने बताया कि गुरदेव इंडोर स्टेडियम में श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 6 कोर्ट बनाए गए हंै, जहां लडक़े-लड़कियों को अलग-अलग शिफ्ट में बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यही नहीं लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सुविधा भी शुरू की हुई है, जो महिला प्रतिभागियों को घर से लाने व प्रशिक्षण के बाद उन्हें घर भी वापस छोडक़र आती है। प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच हरप्रीत सिंह, गुरबचन सिंह व श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर के पदाधिकारियों को दिया, जिनकी बदौलत उन्हें गांव में ही प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है।