चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज मीडिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
mahendra india news, new delhi
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इंटर कॉलेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मीडिया जगत के विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित रही, जिनमें पारंपरिक मीडिया, रेडियो, टेलीविजन, विज्ञापन और सोशल मीडिया जैसे विषय शामिल थे। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को मीडिया विषयों की गहराई से अवगत कराना और उनमें रचनात्मक सोच तथा तर्कशक्ति को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. सेवा सिंह बाजवा द्वारा की गई। इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अमित सांगवान ने आए हुए मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल (शोधार्थियों का) और विभिन्न कॉलेजों से पहुंचे अध्यापकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मीडिया एक निरंतर विकसित हो रहा क्षेत्र है, इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अद्यतन ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देती हैं।
उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को इस मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा और विषयगत समझ को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का प्रथम चरण पारंपरिक मीडिया पर आधारित प्रश्नों से आरंभ हुआ, जिसका संचालन प्रो. डा. सेवा सिंह बाजवा ने किया। उन्होंने कहा कि मीडिया अध्ययन का मूल आधार पारंपरिक माध्यम ही हैं, जिनसे आधुनिक तकनीकी मीडिया का विकास संभव हुआ। इसके बाद प्रतियोगिता के पांच अन्य चरणों का संचालन विभाग के शोधार्थियों द्वारा किया गया, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, विज्ञापन, रेडियो प्रसारण, सोशल मीडिया और समसामयिक मीडिया ट्रेंड्स से जुड़े प्रश्न शामिल थे।
कुल छह टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की टीम, सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम, जेसीडी कॉलेज की टीम सहित अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें थीं। प्रश्नोत्तरी के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तीखे सवालों के सटीक जवाब देकर अपनी विषय-जानकारी और त्वरित सोच का प्रदर्शन किया। इस जोरदार मुकाबले के बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सतनाम जी बॉयज कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि जेसीडी संस्थान की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेता टीमों को आए हुए प्राध्यापकों और विभागाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. डा. सेवा सिंह बाजवा ने प्रतिभागियोंए निर्णायक मंडल और आयोजन टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण होता है भागीदारी का उत्साह। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक दृष्टि से सशक्त बनाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक सोच का भी विकास करते हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जैसे गतिशील क्षेत्र में सतत अध्ययन, व्यवहारिक अनुभव और संवाद-प्रक्रिया की समझ आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम इस दिशा में अह्म भूमिका निभाते हैं। प्रो. बाजवा ने अंत में आयोजन समिति, शोधार्थियों और प्रतिभागी कॉलेजों के संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और भी शैक्षणिक आयोजनों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोधार्थियों ने संयुक्त रूप से किया। इस पूरे आयोजन में छात्रों ने अनुशासन, उत्साह और रचनात्मकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे यह प्रतियोगिता विभाग के लिए एक यादगार आयोजन बन गई।