संतनगर में 5वां मेगा बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता को मिलेंगे 2 लाख 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार

खिलाड़ियों के लिए ये भी रहेगी सुविधा 

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव संतनगर में श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 5वां मेगा बैडमिंटन टूर्नामेंट गुरदेव इंडोर स्टेडियम में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जनवरी है। इसके बाद 3 जनवरी तक सभी प्रतिभागियों को उनका शेड्यूल बता दिया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों के ए क्लास रहने और भोजन का प्रबंध नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किया जाएगा। 

ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र सिंह कूका ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विजेता खिलाडिय़ों को 2 लाख 30 हजार 100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को शाम 3 बजे पंजाबी पॉप व बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरविंदर सिंह व युवा गायन सनसनी आसा सिंह अपने गायन से कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगाएंगे।


टूर्नामेंट के नियम व शर्तों के बारे में उन्होंने बताया कि टूर्नामेट के दौरान केवल नॉन मार्किंग जूते ही मान्य होंगे। खिलाडिय़ों को दिए गए समय से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा। रेफ्री का निर्णय अंतिम माना जाएगा। खिलाड़ी अपने पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। पंजीकरण केवल ऑनलाइन पेमेंट के बाद ही मान्य होगा। न्यूनतम एंट्री सिंगल 16, डबल्स 8 की होगी। टूर्नामेंट में अंडर 13, 15 व अंडर 17 के मुकाबले करवाए जाएंगे।