हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन : नामांकन का आज आखिरी दिन

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान 25 मई को होगा। चुनाव लड़ने वालों को आज सोमवार तक नामांकन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार तक हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 211 प्रत्याशियों ने नामांकन भरो हैं। आज के दिन कई वीआईपी नामांकन करेंगे। इनमें हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहरलाल सहित अनेक दिग्गज नेता अपना नामांकन करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे। 


हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खुद करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और निर्वतमान सांसद संजय भाटिया नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनका नामांकन कराएंगे। हिसार में ही जजपा प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन के दौरान जजपा के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम दुष्यंत चौटाला और जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला शामिल रहेंगे।


लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरु हुई और 6 मई तक चलेगी। उम्मीदवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकते हैं। नामांकन की जांच 7 मई को की जाएगी तथा 9 मई तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इसके अलावा 25 मई को मतदान होगा और 4 जून को चुनाव परिणाम जारी होंगे।