नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ये ट्रेन रद्द, यात्री गण कृपा दें ध्यान 

 
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग के उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर रतनगढ-बीकानेर रेलखण्ड के मध्य स्थित श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर साईडिंग निर्माण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
एक. ट्रेन संख्या 04832, चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10 अगस्त 24 को रद्द रहेगी। 

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
दो. संख्या 14897, बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.08.24 को बीकानेर के स्थान पर चूरू से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।