हिसार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी में लिखा था ऐसा...

 
This was written in the diary of Hisar YouTuber Jyoti Malhotra, big revelation on Pakistan
mahendra india news, new delhi

पुलिस द्वारा गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के घर से डायरी मिली है। हरियाणा में हिसार की ज्योति की डायरी ने पाकिस्तान को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी डायरी में लिखी हैं। इस डायरी के पन्नों पर उसने अपने मन के भाव भी लिखे हैं। जानकारी के अनुसार ज्योति मल्होत्रा अपनी विदेश यात्राओं पर जाने से पहले पूरा होमवर्क करती थी। इस डायरी के तीन पेजों पर पाकिस्तान यात्रा का जिक्र है। आठ पेजों पर अंग्रेजी में लिखा है, जबकि पाकिस्तान के बारे में तीनों पेज पर हिंदी में लिखा है। 

हिसार की इस ज्योति के घर से मिली डायरी में लिखे संस्मरण और मन की बातों से पता चलता है कि वह किसी भी जगह जाने से पहले पूरा होमवर्क करती थी। जानकारी के अनुसार देश-विदेश से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी डायरी में नोट करती थी। डायरी के अंदर इसी तरह के नोट्स बनाए गए हैं। यात्रा के दौरान जो सूचनाएं जुटाईं, यात्रा पर जाने से लेकर आने तक, जो भी अनुभव रहे, उन्हें इस डायरी में सांझा किया है। ज्योति ने वर्ष 2012 के कैलेंडर को दर्शाती इस डायरी के पीले रंग के पन्नों पर मल्होत्रा ने मन की भावनाएं भी उकेरी हैं। कुछ पन्नों पर यात्रा खर्च का भी जिक्र है। 
 

डायरी में लिखा था ऐसा कि 
हरियाणा में हिसार की रहने वाली ज्योति ने पाकिस्तान को लेकर लिखा है... पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं अपने देश भारत। इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी महोब्बत मिली। हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंडस भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का समय काफी कम था।


सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं। हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं। अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं। अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी।