सिरसा डेरा के MSG भारतीय खेल गांव में शुरू हुई तीन दिवसीय 57वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में SIRSA के डेरा सच्चा सौदा स्थित MSG भारतीय खेल गांव में मंगलवार को 57वीं हरियाणा राज्य विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ DEEO बूटाराम खामरा ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर किया। सर्वप्रथम सभी जिला से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट निकाला और खेल को नशे से दूर रहकर निष्ठापूर्वक खेलने की शपथ ली। 


DEEO बूटाराम ने कहा कि मेहनत करने से ही खिलाड़ी आगे बढ़ते है। अगर वह किसी खेल में पीछे रह जाते है तो मेहनत कर अपनी उस कमी को दूर करने के बाद जीत हासिल कर सकते है। खेल में हार जीत होती रहती है। यह केवल मेहनत पर ही निर्भर है। आप जितनी मेहनत करेंगे और खेल में उतना निखार आएगा। वहीं विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे खिलाडिय़ों व खेल प्रशिक्षकों ने MSG भारतीय खेल गांव में उपलब्ध इंटरनेशनल स्तर की खेल सुविधाओं को काफी सराहा। इस मौके पर AEO अनिल कुमार, AEEO हरबंस सिंह, स्वीमिंग इंचार्ज कैप्टन गूगन सिंह, नेटबॉल इंचार्ज राकेश राका, जूडो कोच रणबीर सिंह नैन, राजेश कंबोज, नवजीत सिंह पीजीटी, राजेंद्र कुमार लारा, राकेश सहारण, इंद्रजीत काहलो, निर्मला नैन आदि उपस्थित रहे। 


तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सिरसा में स्वीमिंग, जूडो और नेटबाल के अंडर 14, 17 और 19 आयु के पुरुष वर्ग के मुकाबले हो रहे है। पहले दिन स्विमिंग 400 मीटर अंडर 14 आयु वर्ग में झज्जर के वीर दलाल ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गुरुग्राम का दक्ष द्वितीय और अंबाला के अंकेश राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- नेटबाल में चरखी दादी की टीम ने मारी बाजी


सिरसा में अंडर 17 नेटबाल खेल प्रतियोगिता में गुरुग्राम और चरखी दादी के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें चरखी दादी की टीम ने जीत हासिल की। वहीं पंचकूला और कैथल में खेले गए पहले मुकाबले में  कैथल की टीम ने 15-11 से पंचकूला को हरा दिया। झज्जर और फतेहाबाद के हुए खेल मुकाबले में फतेहाबाद की टीम ने 13-7 से झज्जर को मात दी। रोहतक और भिवानी के बीच हुए मुकाबले में रोहतक ने 9-8 से भिवानी को मात दी। पानीपत और पलवल के बीच हुए मुकाबले में पानीपत ने 14-6 के अंक से पलवल को मात दी।

राज्य स्तरीय स्विमिंग पुरुष वर्ग खेल में यह रहे परिणाम
400 मीटर, नाम, जिला
प्रथम, वीर दलाल, झज्जर  
द्वितीय, दक्ष, गुरुग्राम
तृतीय, अंकेश,             अंबाला
-------
100 मीटर, नाम, जिला
प्रथम, आदेश, रोहतक
द्वितीय, दक्ष राठी, सोनीपत
तृतीय, शिवांश, गुरुग्राम
----------
50 मीटर, नाम, जिला
प्रथम, अनिरुद्ध, पानीपत
द्वितीय, जयवर्धन, झज्जर
तृतीय, कृष महेंद्र, फरीदाबाद