एक अगस्त 2025 को आज हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेेत इन प्रदेशों में झमाझम बारिश, कहीं पर रिमझिम बरसात

 
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले दिनों से मानसून सक्रिय है। इससे जगह जगह पहाड़ी से लेकर मैदानी एरिया में मूलसाधार बरसात का दौर जारी है। आज एक अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने हरियाणा, बिहार, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के मध्य भारत और पश्चिमी तटीय इलाकों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इन इलाकों में मूसलाधार बरसात की उम्मीद है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सुबह बादल छाए हुए हैं। कई जगह पर बरसात है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर हल्की से मध्यम बबरसात का अनुमान जताया लेकिन अभी तक कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक अगस्त को भारी बरसात होने का अनुमान नहीं है। हालांकि पूर्वी यूपी में गरज के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, 2 और 3 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर ही बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 

राजस्थान में भी बरसात के आसार
राजस्थान के कई जिलों में भारी बरसात का दौर जारी है। इस बरसात के चलते कई निचले एरिया में पानी भर गया है। राजस्थान के कई एरिया में तो हालत इतनी ज्यादा खराब है कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग अनुसार एक अगस्त को भी कई जिलों में बरसात की उम्मीद है।