SIRSA जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में टॉप दस का हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में वीरवार को जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर सिरसा में हुआ।
प्रोग्राम के नोडल अधिकारी और जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई से संबद्ध स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले सभी विज्ञान के छात्रों के लिए आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता की अवधि एक घंटा थी ।
निबंध हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में 800-1000 शब्दों के अनुरूप लिखा जा सकता था। इस वर्ष विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के विषय थे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग की नैतिकता, अंतरिक्ष अन्वेषण के लाभ, डिजिटल गोपनीयता क्यों महत्वपूर्ण है, राष्ट्र की प्रगति में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बाढ़ का प्रभाव और जटिलता। जिलास्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डाइट डिंग से जीव विज्ञान के प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश, आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता कमल किशोर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीरखेड़ा से सूर्य शर्मा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला फिरोजाबाद से ठाकुर प्रसाद का विशेष योगदान रहा।
ये रहा परिणाम:
जिलास्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में टॉप दस निबन्धों का चयन किया गया था। टॉप दस विद्यार्थियों में द जीनियस स्कूल रानियां से प्रियांशी मेहता और कृतिका, पीएम् श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोसिंघाना से पूजा रानी, सागर मणी हाई स्कूल से प्रिंसी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा से शिवम, एसवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोसिंघाना से अंशुल, आर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा से वर्षा रानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेकां से वंदना और द गुरुकुल स्कूल रानियां से डिम्पलप्रीत व सनान्य शर्मा के निबन्ध चयनित हुए। ये चयनित सभी विद्यार्थी राज्य स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
-जिन टॉप दस विद्यार्थियों के निबन्ध चयनित हुए हैं, उन सभी को बधाई और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं।
-सुनीता साईं, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।