22 जनवरी को दीपावली की तरह जबरदस्त तैयारी, अयोध्या के सरयू घाट पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों दीये
mahendra india news, new delhi
देश में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रहा है। तैयारियां यानि अपने अंतिम दौर में पहुंच रही हैं। 22 जनवरी को अयोध्या के सरयू घाट पर दीपोत्सव भी होगा। इसी के साथ साथ सभी घरों, घाटों, मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ ही इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा।। जन-जन तक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण पहुंचाया जाएगा।
अब प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीतिक बयानबाजी तेज
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को लेकर भाजपा और विपक्ष के बीच घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने इसे अधूरा निर्माण कहते हुए प्रश्र उठाया है कि जब मंदिर पूरा नहीं हुआ है तो प्राण प्रतिष्ठा कैसे हो सकती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।