हरियाणा में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए कल इन खेलों के होंगे ट्रायल

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में खेल विभाग द्वारा 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए सिरसा जिले के एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाडिय़ों के ट्रायल चार नवंबर को लिए जाएंगे।


हरियाणा में सिरसा के जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के लिए ट्रायल सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे होंगे। इसी प्रकार तैराकी के ट्रायल जिला स्विमिंग क्लब नजदीक किसान चौक बाईपास में शाम 4 बजे तथा बैडमिंटन के लिए ट्रायल सिरसा क्लब में सुबह 10 बजे होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड, हरियाणा निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे