सिरसा में डा. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। डा. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन (रजि.) की ओर से बाबा साहेब डा. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छात्र नेता दीपक कुमार सांवारिया ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि देश को अनमोल संविधान की धरोवर देकर अखंड भारत के निर्माण में बाबा साहेब ने अपना अह्म योगदान दिया। गरीबों, दलित के मुक्ति दाता के रूप में मुख्य भूमिका निभाकर संविधान के माध्यम से ताकत और अधिकार देने का काम डा. अंबेडकर ने किया।

उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर ने सभी वर्गों के हितों की ओर सुरक्षा का देश के संविधान में ध्यान रखा गया। जिस देश में नारी को पैर की जूती समझा जाता था, उसको इस देश में सर का ताज बनाने का काम किया। गरीब, मजदूर, विभिन्न परियोजनाएं यहां तक की देश के रिजर्व बैंक ऑफ  इंडिया की स्थापना भी बाबा साहेब डा अंबेडकर ने की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से छात्र नेता विक्रम सिंह डुमोलिया, सुनील नेशी, रवि नागर, महिपाल, दिनेश कांगड़ा, अमन आहलडिय़ा, राकेश कुमार, आशीष कुमार, दिव्यांश, रूपेश, हरीश, सुमित, राहुल, रजत, सुनील, सचिन, शुभम, कपिल, विकास, विजय, अनिल, धीरज, संजय, मुकुल, विकास, अजय छोटा, साहिल इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।