SIRSA  वार्ड - 28 के तहत आने वाले एफ ब्लॉक पार्क में लगाया ट्यूबवेल

 

Mahendra india news, new delhi
 सिरसा के वार्ड 28 स्थित एफ ब्लॉक के पार्क में पेयजल आपूर्ति के लिए नया ट्यूबवेल स्थापित किया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा एवं नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने वार्ड वासियों और शहर के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर ट्यूबवेल का शुभारंभ किया।


 इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए गोबिंद कांडा ने दावा किया कि सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। एफ ब्लॉक पार्क के लिए भी एक करोड़ की राशि से विकास कार्य होंगे। एफ ब्लॉक की काफी गलियों की सड़क निर्माण के लिए भी बजट मंजूर किया गया है।
 

उन्होंने कहा कि केवल बातें बनाने से विकास नहीं होता। विकास धरातल पर किया जाता है। नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपए के टेंडर पास किए गए हैं। बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य हो रहे हैं।
गोबिंद कांडा ने कहा कि नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप सिरसा के विभिन्न वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने भी सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा का आभार जताते हुए कहा कि विकास के लिए सिरसा में बजट की कोई कमी नहीं है।

इस मौके पर एफ ब्लाक एसोसिएशन के प्रधान देवेन्द्र मेहता, नन्न लाल मेहता, गंगाराम बजाज, धर्मपाल मेहता, गुरदयाल मेहता, सुनील बामनियां, देवेन्द्र बांसल, पार्षद जोगेन्द्र सिंह, प्रहलाद गुर्जर, सुरेश रोहिला, मुकेश मोंगा, भगवान दास गर्ग, सिकंदर खट्टर, मुकेश मेहता, मंगत कुमार, करतार चंद, अनूप सिंह, प्रदीप मेहता, सुदेश पचार, लक्ष्मण गुर्जर, इंद्रोष गुर्जर सहित अन्य मौजूद