SIRSA में दुकान का शटर तोड़कर नगदी व कुछ अन्य सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपी काबू,चोरीशुदा समान बरामद
SIRSA SP दीपक सहारन के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस द्वारा संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला की शहर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानियां रोड़ स्थित दुकान से नगदी व कुछ सामान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि दुकान मालिक दिनेश पुत्र हरफुल निवासी सीकर राजस्थान,हाल प्रेम नगर सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 5 जनवरी की रात्रि को कुछ अज्ञात युवकों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए में और दुकान से 5 कट्टे चावल 2 कट्टे दाल व तीन हजार रुपए की नगदी चोरी कर मौका से फरार हो गए । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई ।
जांच के दौरान शहर थाना की जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपी सन्नी कुमार पुत्र जीत लाल निवासी विशाली बिहार जिला तुर्की हाल कंगनपुर रोड़ भारत नगर सिरसा व अक्षय पुत्र नंद कुमार निवासी वार्ड़ नंबर 27 जेजे कॉलोनी सिरसा को रानियां रोड़ सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान व नगदी बरामद कर ली है ।
पूछताछ के दौरान आरोपी सन्नी ने शहर सिरसा में चोरी की एक अन्य वारदात करनी भी कबूल की है,जबकि आरोपी अक्षय का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा ।