हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत
Jul 29, 2024, 12:38 IST

BREAKING NEWS : यमुनानगर - यमुनानगर में हुआ दर्दनाक हादसा ।
रोडवेज की बस ने मारी दो सगे भाइयों को टक्कर ।
बस की टक्कर लगने से दोनो भाइयों की हुई दर्दनाक मौत ।
यूपी के गांव दुमज़ेड़ा के रहने वाले हैं मृतक।
यमुनानगर में काम के लिए रोजाना मोटरसाइकिल से आते थे दोनों भाई।
पिता की पहले ही हो चुकी है मृत्यु ।घर में अब बची बस बेसहारा मां।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का करवाया पोस्टमार्टम।