सिरसा जिले में दड़बा कलां के पास दो कारों की टक्कर, एक की मौत,  तीन घायल 

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला में सिरसा से चौपटा रोड पर गांव दड़बा कलां के समीप दो कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। इससे 50 वर्षीय एक व्यक्तिकी मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी सहित तीन व्यक्तिघायल हो गया। घायलों का सिरसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।  

गांव लुदेसर निवासी हरि सिंह अपनी पुत्री सुनिता के साथ किसी कार्य वंश सिरसा गया हुआ था। वापसी में वह सिरसा की तरफ से कार में अपने गांव आ रहा था। इसी समय करीब 2:00 बजे दिन एचआर 48 सी 0270 आल्टो कार चालक अशोक वासी चौपटा चला था।  वहीं सामने से आ रही रिट्ज कार एचआर 26 बीपी 9086 चालक ओमप्रकाश वासी माखोसरानी के साथ एक्सीडेंट हो गया, जिसमे उपरोक्त चारों को चोट आई, घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। उपचार के दौरान हरिसिंह की मौत हो गई, जबकि अशोक, सुनीता व ओमप्रकाश को चोट लगी। 


रोड पर लग गया जाम 
चौपटा सिरसा मार्ग पर गांव दड़बा कलां के पास दोनों कारों की टक्कर सड़क के बीचोबीच हो गई। इससे रोड पर जाम लग गया। इस घटना की सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों कारों को ट्रैक्टर की सहायता से बीच में से हटवाया।