JCD विद्यापीठ SIRSA में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
Sirsa जेसीडी विद्यापीठ के अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान में वीरवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जो अपनी प्रतिभा के दम पर रोमांचक मुकाबले प्रस्तुत करेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता और सिरसा स्कूल की प्राचार्या मनीषा गौदारा उपस्थित रहीं।
टूर्नामेंट का आयोजन रणबीर सिंह और अनिल (एईओ) की संयोजकता में किया गया, इनके साथ जेसीडी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. अमरीक गिल और कोच महावीर का भी सराहनीय योगदान रहा।
उद्घाटन मैच रानियां और नाथूसरी चोपता की टीमों के बीच खेला गया। टॉस मुख्य अतिथि डॉ. जय प्रकाश ने किया, जिसमें रानियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।
इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, दृढ़ता और टीमवर्क की भावना भी विकसित करते हैं।
हमारा ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और जब भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होता है, जेसीडी विद्यापीठ हमेशा उत्कृष्ट मेजबानी करता है। यह मैदान युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर है। हम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
टूर्नामेंट के संयोजक रणबीर सिंह ने जेसीडी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा की हम जेसीडी विद्यापीठ के अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने हमें बेहतरीन मैदान और खेल सुविधाएं प्रदान कीं। यह आयोजन संस्था की खेल संस्कृति और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जेसीडी विद्यापीठ की विश्वस्तरीय सुविधाएं और खेलों को बढ़ावा देने की सक्रिय पहल युवाओं को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करती है।
इस टूर्नामेंट में सिरसा ज़िले की कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।