डीपीएस सिरसा में दो दिवसीय एमयूएन-2025 सम्मेलन का समापन

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) सम्मेलन 2025 का समापन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में विद्यार्थियों ने विभिन्न समितियों, जनरल असेंबली, एआईपीपीएम, सिक्योरिटी काउंसिल, यूएन विमेन तथा एचआरसी में प्रतिनिधियों की भूमिका निभाते हुए वैश्विक मुद्दों पर सारगर्भित विचार-विमर्श किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजय कुमार, कुलपति चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय,, सिरसा ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को नेतृत्व, संवाद-कौशल एवं आत्मविश्वास जैसे गुणों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस उत्कृष्ट आयोजन हेतु साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं और उन्हें उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।


कार्यक्रम में प्रोफेसर दयानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्कार, अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रभावना जैसे गुणों को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं और ऐसे आयोजन उनके व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। विद्यालय की प्राचार्या डा. रमा दहिया ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में एमयूएन आयोजन समिति, सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों की क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास और कौशल संवर्धन के लिए ऐसे सृजनात्मक एवं ज्ञानवर्धक आयोजनों का क्रम निरंतर बनाए रखेगा। समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मधुर गीतों से वातावरण को उल्लासमय बना दिया। इस प्रकारए डीपीएस सिरसा का एमयूएन-2025 सम्मेलन न केवल विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और वैचारिक परिपक्वता का प्रमाण बना, बल्कि विद्यालय के समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ गया।