हरियाणा में 'गब्बर' का एक्शन, हरियाणा रोडवेज के दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड

 

Haryana News: हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कैथल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बस अड्डे पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

अनिल विज ने शौचालयों में गंदगी देखी और रोडवेज अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शौचालयों में 24 घंटे सफाई और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने शौचालयों में फिनाइल का प्रयोग करने का भी सुझाव दिया।

शौचालय की गंदगी के लिए संस्थान प्रबंधक सुनील कुमार और बस चालक मोनू को निलंबित करने के निर्देश दिए।

विज ने खाद्य दुकानों पर जाकर बोतल बंद पानी की गुणवत्ता की जांच की और दुकानदारों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने की चेतावनी दी। असंतुष्ट होने पर उन्होंने खाद्य निरीक्षक और थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर सैंपल लेने के आदेश दिए।

उन्होंने एक निजी बस का भी निरीक्षण किया और चालक से टिकट काटने की प्रक्रिया व बस के संचालन का समय पूछा। उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे निजी बसों में भी टिकट की जांच करें।