SIRSA के हुडा सेक्टर-20 में यूको बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
UCO Bank's new branch inaugurated in HUDA Sector-20, SIRSA
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। सार्वजनिक उपक्रमों में से एक यूको बैंक ने त्योहारी सीजन पर वीरवार को हुडा सेक्टर-20 में नई शाखा का आगाज कर सेक्टरवासियों को उपहार दिया है। शाखा का शुभारंभ प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्वनी कुमार, अंचल प्रबंधक करनाल अभिषेक सिंह व उपअंचल प्रबंधक अविनाश पांडे ने संयुक्त रूप से करते हुए शहरवासियों को नई शाखा के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुनील जांगड़ा ने शहरवासियों को बधाई देते हुए बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूको बैंक शहरवासियों को लंबे समय से बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। बैक द्वारा हर प्रकार के ऋण व जमा के साथ-साथ लॉकर की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों सुनील अग्रवाल, विजय चौधरी, भाग सिंह, राजेश सूद, विकास सेतिया, डा. विकास जैन, विनोद ग्रोवर, केएल गुप्ता, रोहित कुमार चांडक, राकेश चांडक, अनिल जेई हुडा, राजपाल प्रधान आरडब्ल्यू, हुडा सहित यूको बैंक की आसपास की शाखाओं का स्टाफ उपस्थि