सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर तक होंगे जिले में विभिन्न कार्यक्रम

 
mahendra india news, new delhi

SIRSA अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 03 नवंबर से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय एकता पदयात्रा समेत कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जन-जागरूकता, सामाजिक भागीदारी एवं सांस्कृतिक एकजुटता को सशक्त बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान जिला में दो पदयात्रा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसकी समय पर सभी तैयारियां पूरी की जाए और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय सुनिश्चित किया जाए।


अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एनएसएस, एनसीसी, माई भारत, स्काउट एंड गाइड, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पुलिस विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों की रूपरेखा भी तय की गई। पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान सात दिवसीय गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिनमें स्वच्छता अभियान, संगोष्ठी, स्वास्थ्य जांच शिविर, नशा मुक्त युवा शपथ, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। समापन समारोह में देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया जाएगा।

बैठक में DSP आदर्शदीप सिंह, DSP संदीप सिंह, DEO सुनीता साईं, एक्सईएन संजय सभ्रवाल, एसडीई श्रवण बैनीवाल, डीडीपीओ बलजीत सिंह, उप सिविल सर्जन डा. संदीप सिंह, एनएसएस से देवेंद्र कुमार, सीएसटी जयवीर सिंह, अमित मनहर, प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, डीएचईओ डा. बीएस भोला, योगराज, सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।