सिरसा के गांव गुसाईआना और खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का गर्मजोशी से किया स्वागत

गुसाईवाला के सरपंच रघबीर सिंह और खेड़ी के सरपंच सुरेश कुमार ने किया स्वागत
 

mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव गुसाईआना और खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। गुसाईआना में सरपंच रघबीर सिंह और खेड़ी के सरपंच सुरेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मौके पर ही ग्रामीणों की आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल संबंधित, पेंशन संबधित, आधार कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान किया
इस दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को खूब सराहा गया। 


यात्रा की गतिविधियों के बीच प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रिकार्ड किए गए वीडियो संदेश ने मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें इस अभियान के गहन महत्व पर जोर दिया गया था। इसके बाद लोगों ने विकसित संकल्प भारत प्रतिज्ञा लेकर समग्र राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। 

गुसाईआना के सरपंच रघबीर सिंह व सरपंच सुरेश कुमार ने कहा कि जो व्यक्तिशहर में जाकर अपने आयुष्मान कार्ड, पेंशन व अन्य संबंधित करवा नहीं सकते हैं। उनको घर पर योजनाओं का फायदा मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिल रहा है। 

इस मौके पर पर रघुबीर सिंह सरपंच, बृज लाल माली, सज्जन कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार, धन्ना राम, अनिल कुमार, दलबीर सिंह, वीर सिंह पंच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।