हरियाणा के विनय कुमार ने दर्ज करवाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम, सीडीएलयू के छात्र हैं विनय कुमार

 
Vinay Kumar of Haryana got his name registered in the India Book of Records, Vinay Kumar is a student of CDLU
 
 Vinay Kumar of Haryana got his name registered in the India Book of Records, Vinay Kumar is a student of CDLU
mahendra india news, new delhi

 शहर (हरियाणा) निवासी विनय कुमार ने सबसे कम उम्र (जन्म 8 अक्टूबर 1994) में शिक्षा में स्नातक (बीएड) का एक वर्षीय कोर्स पूरा करके इंडिया बुक ऑफ  रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने 27 सितंबर, 2013 को 18 वर्ष, 11 महीने और 19 दिन की आयु में चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा (हरियाणा) से अभिलेख शिक्षा स्नातक (बीएड) का एक वर्षीय डिग्री कोर्स पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल सिरसा क्षेत्र को गौरवांवित किया है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।

विनय कुमार के  पिता विनोद सिंह शेखावत ने बताया कि विनय ने 12 वर्ष की आयु में दसवीं कक्षा, 14 वर्ष की आयु में 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय में तथा बी एस सी नॉन मेडिकल 17 वर्ष की आयु में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद एम एस सी फिजिक्स व एमफिल चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और वर्तमान में वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संघा जिला मानसा में साइंस मास्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विनय कुमार ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता तथा गुरुजनों का वर्णनातीत सहयोग है।


 उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का मु य श्रेय प्रो. डा. मोनिका वर्मा, जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर जगदीश सिंह कंबोज तथा प्रिंसिपल डा. अरुणा शर्मा को दिया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गुरुजनों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संघा की प्रिंसिपल प्रभजीत कौर तथा समूह स्टाफ  ने शुभकामनाएं दी।