राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्चुअल लैब प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आरंभ
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्या सुनीता साईं के आदेशानुसार डाइट प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया के निर्देशन एवं डाइट ईटी विंग अध्यक्ष एवं गणित विभागाध्यक्ष डा. मनोज पुरी की अध्यक्षता एवं डा. अनिल चावला एवं डा. अनिल बिश्नोई की देखरेख में जिले के समस्त खंडों में कार्यरत गणित एवं विज्ञान प्रवक्ताओं हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पांच दिवसीय वर्चुअल लैब ट्रेनिंग कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है।
जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस प्रात:कालीन सत्र में गणित विभाग से प्राध्यापक नरेश नरूला ने बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करते हुए, पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों के साथ-साथ शिक्षा अधिगम के वर्चुअल माध्यमों से अवगत करवाना है। इससे प्रवक्ताओं को विद्यालयों में सीमित संसाधनों के बावजूद विज्ञान, गणित और अन्य विषयों में प्रयोगात्मक शिक्षण को सरल, सुलभ और रुचिकर बनाने में सहायता मिलेगी।
इसके अतिरिक्त एससीईआरटी से प्रशिक्षित प्रवक्ता नवीन सिंगला, राहुल कसवां, सुनील कुमार एवं प्रभाकर ने कार्यक्रम में बतौर एमटी शिरकत करते हुए ऑनलाइन प्रयोगशालाओं के उपयोग, डिजिटल संसाधनों की समझ और विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक अधिगम के अवसर उपलब्ध करवाने बारे विस्तारपूर्वक की। इस मौके पर डा. सतबीर न्योल, दलीप गोदारा, राकेश मोहन, पवन कनोजिया, सज्जन फौजी, देवीलाल, सुनील कुमार, मनदीप, सुमित कुमार एवं राहुल सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे।