विशु मांड्या को मिली डिग्री के साथ-साथ चंडीगढ़ हाईकोर्ट से मान्यता, बेटियों को भी मिले समान अवसर: परमजीत कौर मांड्या
mahendra india news, new delhi
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग में प्रथम रही छात्रा विशु मांड्या को एलएलबी की डिग्री व लाइसेंस के साथ-साथ चंडीगढ़ हाईकोर्ट से मान्यता भी मिल गई है, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है। विशु मांड्या की माता परमजीत कौर मांड्या ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी मनप्रीत कौर मांड्या भी कानून की ज्ञाता है और अब छोटी बेटी विशु मांड्या ने भी अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर परिजनों को दीपावली का शानदार तोहफा दिया है।
दोनों बेटियों की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि विशु मांड्या ने एलएलबी की डिग्री चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से जिला में फस्र्ट रैंक से प्राप्त की थी। बड़ी बेटी मनप्रीत कौर मांड्या ने एलएलबी के बाद एलएलएम की डिग्री हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया। परमजीत कौर ने कहा कि दोनों बेटियों ने मेरी बेटी-मेरा अभिमान के वाक्य को सार्थक कर दिखाया है, उसे अपनी दोनों बेटियों पर बहुत गर्व है।
दोनों बेटियों ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का इरादा हो तो हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है। दोनों बेटियों ने समाज में लड़कियों को कमतर आंकने वाले लोगों को भी एक संदेश दिया है कि बेटियों को भी आगे बढऩे का अवसर मिले तो वे किसी से कम नहीं हंै। आने वाले समय में दोनों बेटियां अपने परिवार व सिरसा का नाम रोशन करेंगी।