हरियाणा में विधानसभा की विश्वकर्मा समाज ने राजनीतिक दलों से मांगी 10 टिकटें
हरियाणा के रिसालियाखेड़ा में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मणमहासभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार रोहलीवाल ने संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर कारण और निवारण विषय पर हुई संगोष्ठि कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग राजनीतिक अनदेखी का शिकार क्यों, कारण और निवारण विषय पर हुई संगोष्ठि में कही।
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज जिसमें (सुथार-जांगिड़, रामगढ़िया, धीमान, पांचाल जातियां शामिल है) को हरियाणा प्रदेश के होने वाले विधान सभा चुनावों में दस टिकटें दी जाएं, ये समाज अति पिछड़ा वर्ग से आता है। हरियाणा राज्य के बनने से लेकर आज तक हमारा सुथार-जांगिड़ समाज घोर राजनीतिक अनदेखी का शिकार रहा है। ऐसे में आज हमारे समाज को राजनीति में हिस्सेदारी की जरूरत है, क्योंकि सत्त्ता में हिस्सेदारी के बिना किसी भी वर्ग का उत्थान नहीं हो सकता। गोष्ठी की अध्यक्षता पतराम सुथार ने की।
सर्वप्रथम ब्रह्मलीन गौसेवीसंत दुलाराम कुलरिया को समाज की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में मांग की कि हमारे समाज को अगर सत्त्ता में हिस्सेदारी के नाम पर राजनीतिक पार्टियों ने अनदेखी की तो हम पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी आपसी सामंजस्य बैठाकर अपने उ मीदवार उतारने पर मजबूर होंगे। राजनीतिक पार्टियां इस पर गंभीरता से विचार करें और हमारा हिस्सा हमें दें।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के पर परागत काम धंधे औद्योगिकीकरण की भेंट चढ़ गए हैं। सत्ता में हिस्सेदारी न होने के कारण हमारे पक्ष में उत्थान की कोई नीति नहीं बनती है। इसी कारण हमारे सुथार-जांगिड़ समाज की हालत कमजोर होती जा रही है। अति पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले हमारे समाज की सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी बहुत कम है। हमारे समाज के लोगों के पास खेती की जमीनें भी नहीं रह गई है, क्योंकि ल बे समय तक कोई भी समाज जमीनों के सहारे अपने परिवार का गुजारा नहीं कर सकता। ऐसे में सत्त्ता में हिस्सेदारी से ही हमारे समाज का उत्थान हो सकता है। इस अवसर पर सुथार-जांगिड़ समाज के नेताओं ने एकस्वर में सामाजिक एकता का बड़ा अभियान चलाकर भविष्य में समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम करेंगे और समाज की सत्त्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
सुथार-जांगिड़ समाज के जिला प्रधान राकेश सुथार, मनीराम जांगड़ा पूर्व प्रधान जिला जांगिड़ सभा सिरसा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमीलाल सुथार, रामकुमार सुथार रिटायर्ड एसडीओ, औमप्रकाश फौजी जिला परिषर सदस्य जोन नंबर 4, विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दाऊद सुथार, हरियाणा-जांगिड़ सभा के पूर्व प्रदेश सचिव आनंद जांगड़ा, प्रेम सुथार, आदराम सुथार, राजेंद्र पटवारी, सुलतान सुथार, रवि पंच खारिया मौजूद रहे।