शिक्षा के मंदिरों में जलभराव, चौपटा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत, सेमनाल चौपटा में ओवरफ्लो, ग्रामीणों ने तत्परता से किया काबू 

 
Mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र में वीरवार को भंयकर बरसात हुई। इससे चौपटा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत हो गये। बरसात से नरमा, धान, मूंग, ग्वार की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसी के साथ कई गांवों में जलभराव हुआ है। इससे मकानों के अंदर दरार आने की सूचना है। चौपटा क्षेत्र में हुए जलभराव का चौपटा के बीडीपीओ डा. स्टालिन सिद्वार्थ सचदेवा ने निरीक्षण कर जायजा लिया। 

चौपटा में ओवरफ्लो हुआ सेमनाला
हिसार घग्घर ड्रेन चौपटा में वीरवार को ओवरफ्लो हो गई। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सेमनाला में कटाव होने से रोक दिया। इसके बाद मनरेगा के मजदूरों ने मिट्टी के बैग लगाकर मजबूत कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। सेमनाला में ओवरफ्लो की सूचना मिलने पर बीडीपीओ डा. स्टालिन सिद्वार्थ सचदेवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। गांव की सरपंच रीटा कासनियां, समाजसेवी रधुबीर कड़वासरा, रविंद्र कासनियां, जयप्रकाश, भाल सिंह ने बताया कि बरसात ज्यादा होने व सेमनाला में पानी का बहाव ज्यादा होने से ओवर फ्लो हो गया। इसे मौके पर काबू कर लिया। अगर थोड़ी देर हो जाती तो चौपटा व नाथूसरी कलां गांव डूब जाता। 

शक्करमंदोरी व दड़बा कलां के स्कूलों में भरा पानी 
गांव शक्कर मंदोरी के राजकीय मिडल स्कूल  व दड़बा कलां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जलभराव हो गया। हालांकि स्कूलों में पानी भराव होने पर विद्यार्थियों को वापस घरों में भेज दिया गया। भारी बरसात होने पर जिला प्रशासन ने स्कूलों में दो दिनों का अवकाश भी घोषित कर दिया है। 

ड्रेन से इन गांवों में खतरा
हिसार घग्घर ड्रेन में लगतार पानी का स्तर बढ़ रहा है। इसके टूटने का खतरा  बना हुआ है। इससे गांव दड़बा कलां, मानक दिवान, माखोसरानी, नाथूसरी कलां, चौपटा, शक्कर मंदोरी, तरकांवाली, शाहपुरिया, गंजा रूपाना, लुदेसर, रूपाना खुर्द, गुडिया खेड़ा, बकरियांवाली समेत अनेक गांवों में खतरा बना हुआ है।

गांवों में भरा जलभराव 
बरसात से चौपटा क्षेत्र के गांव लुदेसर, दडबा कलां, मानकदिवान, शक्करमंदोरी, माखोसरानी, चौपटा समेत अन्य गांवों में जलभराव हो गया। गांव लुदेसर में बनी शहीदी स्मारक भी पानी में डूब गया।